
कोविड टीकाकरण: पहले दिन ही आंकड़ों में पिछड़े






खुलासा न्यूज,बीकानेर। लंबे अन्तराल के बाद आखिर कोरोना के वैक्सीन का टीकाकरण शनिवार को शुरू हुआ। जिसको लेकर पिछले एक माह से जिला स्तर पर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही थी। लेकिन शाम ढलते ढलते बीकानेर में पहले दिन तय आंकड़ों का पचास प्रतिशत भी नहीं छू पाना कही न कही सवालिया निशान भी लगाता है। प्रदेश स्तर पर चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किये गये आंकड़ों की बात करें तो सबसे कम प्रतिशत वाले जिलों में बीकानेर का स्थान दूसरा रहा। पहले पायदान जैसलमेर है। जहां 36 प्रतिशत लोगों का ही टीकाकरण हो पाया। वहीं बीकानेर में 38 प्रतिशत के करीब लोगों ने टीके लगवाएं। जबकि बीकानेर पहले दिन 500 जनों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया था। ऐसे में पहले ही दिन चयनित 500 जनों का टीकाकरण के प्रति रूझान नहीं होना कही न कही प्रशासनिक ढिलाई को प्रदर्शित कर रहा है। प्रदेश की ओर से जारी रिपोर्ट में बीकानेर में 500 में से महज 197 जनों ने ही टीके लगवाएं।
करनी होगी जागरूकता
टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भं्रातियों को दूर करने के लिये जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता पैदा करनी होगी। जिसके चलते वैक्सीन लगवाने का कार्य गति पकड़ सकें। सुबह जिरियाटिक सेन्टर में भी कुछ कमियों के बाद टीकाकरण का आगाज हुआ। इन कमियों को भी प्रशासन को देखना होगा। यहां खड़े कई जने स्वास्थ्य विभाग के मुखिया को भी कमजोर कड़ी के रूप में आंककर पुराने मुखिया को याद करते देखे गये।


