
कोविड जांच के पैसे वसूले,चढ़ा एसीबी के हत्थे






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में गंगाशहर की सैटेलाइट अस्पताल में कोविड जांच के पैसे वसूलने को लेकर दो जने एसीबी के हत्थे चढ़े है। सरकारी अस्पताल में आरटी पीसीआर की जांच के बदले रुपए लेने के मामले में गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल का लैब टेक्निशियन रविन्द्र उपाध्याय एवं दलाल दीपक गहलोत को पकड़ा। एसीबी पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने पुष्टि की। एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।बताया जा रहा है कि वे जांच के 800 रूपये वसूलते थे। उनसे 1600 रूपये बरामद हुए है।


