पीटीईटी की परीक्षा कोविड पॉजिटिव परीक्षार्थी भी दे सकेगा

पीटीईटी की परीक्षा कोविड पॉजिटिव परीक्षार्थी भी दे सकेगा

जयपुर।पीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले किसी भी परीक्षार्थी को कोविड की वजह से परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थियों को अलग कमरे में परीक्षा दिलवाई जाएगी, परीक्षा केंद्रों पर चिकित्साकर्मी भी मौजूद रहेंगे, जिनकी निगरानी में परीक्षार्थी अपनी परीक्षा दे सकेगा। डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से 8 सितंबर को पीटीईटी परीक्षा का आयोजन प्रदेश के लगभग 2000 परीक्षा केदं्रों पर किया जाएगा जिसमें राजधानी जयपुर के 181 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा में तकरीबन 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें से तकरीबन 83 हजार परीक्षार्थी राजधानी जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे। चार वर्षीय बीएबीएड एवं बीएससी बीएड तथा दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रदेश के लगभग 1445 महाविद्यालयों में 150000 सीटों पर प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। एक पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने वाली परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना होगा।
परीक्षा समन्वयक डॉ.जीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षार्थी का हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही उसे अंदर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में भी सामाजिक दूरी के नियम की पालना पर फोकस किया जाएगा।
साथ लाना होगा ऑरिजनल आईडी प्रूफ
डॉ. सिंह के मुताबिक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं लेकिन यदि किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर उसकी फोटो और साइन नहीं छपे हैं तो वह आठ सितंबर से पहले अपनी मेल आई और मोबाइल नंबर के साथ एक प्रार्थना पत्र डूंगर कॉलेज बीकानेर को मेल कर सकते हैं। साथ ही उन्हें परीक्षा में अपना ऑरिजनल आईडी कार्ड लेकर आना होगा जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिल सकेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |