
कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह की जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही, देर रात को घर में दबिश देकर 10 जनों को पकड़ा






बीकानेर। पिछले काफी दिनों से कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को इलाके में जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थीलेकिन पुख्ता रिपोर्ट ना मिलने के कारण कार्यवाही नहीं हो रही थी इसी को लेकर नवनीत सिंह ने अपने स्तर पर टीम गठितकी जिससे रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदीना मस्जिद के पीछे मोहल्ला चौबदारान में दबिश देकर 10 जुआरियों को दबोचा। जिससे करीब 75 हजार रुपये नगद बरामद किये है। पुलिस ने भुट्टों का बास निवासी 34 वर्षीय इकरामुद्दीन पुत्र मुमताज खां, मोहल्ला व्यापारियान निवासी 40 वर्षीय उस्मान गनी पुत्र सफी मोहम्मद, गैर सरियों का मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय अब्दुल कलाम पुत्र बरकत अली, भिश्तियों का मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय सरफराज पुत्र लियाकत अली, चुंगी चौकी बंगला नगर निवासी अशरफ पुत्र मोहम्मद महमूद, मोहल्ला चौबदारान निवासी 33 वर्षीय शकील उर्फ मटकी पुत्र भंवरखां, नायकों का मोहल्ला चौखूंटी फाटक निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद इकबाल पुत्र शौकत अली, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय शेखावत अली पुत्र लियाकत अली, खडग़ावतों का मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र अब्दुल हमीद व फड़ बाजार निवासी चोरु खान पुत्र शेर मोहम्मद के रूप में हुई। सभी के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


