[t4b-ticker]

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 70 लाख की चोरी की वारदात करने वाले को दबोचा, चोर पर 22 पूर्व मामले भी दर्ज

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 70 लाख की चोरी की वारदात करने वाले को दबोचा, चोर पर 22 पूर्व मामले भी दर्ज
बीकानेर। बीकानेर में हुई लगभग 70 लाख रुपए की नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ चोरी और नकबजनी के 22 पूर्व मामले दर्ज पाए गए हैं। https://www.facebook.com/share/v/1G5WEYH3vD/
आरोपी पिछले कई दिनों से शहर में सक्रिय था और रात के समय घरों को निशाना बनाता था।शहर के कोचरों का चौक निवासी विमलचंद कोचर ने 26 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात के समय उनके घर के मुख्य द्वार का ताला तोडक़र अज्ञात चोर करीब 10 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने क्चहृस् की विभिन्न धाराओं में दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक राकेश को सौंपी।
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी एवं चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशन में टास्क दिया गया। https://www.facebook.com/share/v/1AXVUiM2CU/
थानाधिकारी सविता डाल के नेतृत्व में गठित टीम ने पांच दिन लगातार मेहनत करते हुए मामले की गुत्थी सुलझाई।
शातिर नकबजन गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
पुलिस ने गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी सुरेश सिंह उर्फ सूर्या, पुत्र चंद्रसिंह, जाति राजपूत, उम्र 38 साल, निवासी वार्ड नंबर 05, काली माता मंदिर के पीछे, भूरजी मेघवाल की खेड़ी, थाना नोखा, को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से की गई पूछताछ और दबिश के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया, जिसमें शामिल हैं-
3,39,500 नगद,सोने की 5 लडिय़ां (मटर माला),1 पैंडल,1 चैन,1 रखड़ी,1 मंगलसूत्र,2 गले के हार,5 टॉप्स,3 सोने की चूडिय़ां
1 अंगूठी,12 गजरा सेट,1 मांग का टीका,1 चांदी के 4 गिलास बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी से अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर भी पूछताछ जारी है।
इसे किया गिरफ्तार
पुलिस ने सुरेश सिंह उर्फ सूर्या राजपूत (38) निवासी काली माता मंदिर के पीछे, भूरजी मेघवाल की खेड़ी नोखा को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp