
कोतवाली पुलिस ने शहर के इस जगह पर मारा छापा, इतने जुआरियों को पकड़ा







कोतवाली पुलिस ने शहर के इस जगह पर मारा छापा, इतने जुआरियों को पकड़ा
बीकानेर। कोतवाली पुलिस को पिछले लंबे समय से सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि इलाके में एक घर में आये दिन जुआरियों की बैठक लगती है जहां हजारों रुपये का जुआ होता है। लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर थे। आखिर में मंगलवार को शाम को गिरधारी लाल सउनि आईसी थानाधिकारी ने गुप्त तरीके से जानकारी लेकर छापा मारा उस्ता का मौहल्ला मस्जिद के सामने चौक के पास ताश के पत्तों पर आनन्द भादाणी पुत्र ओमप्रकाश भादाणी निवासी आचार्य का चौक, सचिन पुत्र राजकुमार जाति ब्राह्मण, निवासी डिडू सिपाहियों का मौहल्ला सोनगिरी कुंए के पास, मुकेश शर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी सेवगों का चौक, गोपाल कुम्हार पुत्र किशनाराम जाति कुम्हार व एक अन्य को दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से 22000 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किया है।


