कोतवाली पुलिस ने पकड़ा महाठग - Khulasa Online कोतवाली पुलिस ने पकड़ा महाठग - Khulasa Online

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा महाठग

जयपुर। राजधानी जयपुर का कन्हैयालाल झुंझुनूं में आकर श्याम चौहान बन गया, लेकिन असल में वो नटवरलाल निकला. झुंझुनूं की कोतवाली पुलिस ने एक शातिर महाठग को गिरफ्तार किया है. जो मूल रूप से जयपुर के मानसरोवर इलाके का रहने वाला है. जिसका असली नाम कन्हैयालाल सैन था, लेकिन 2017 में वह झुंझुनूं आया और यहां पर एक हेयर सेलून की दुकान खोली.खुद को श्याम चौहान बताकर फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाए. इस दौरान उसने लोगों से संपर्क बनाया और छोटा—मोटा लेन देन कर टाइम टू टाइम भुगतान किया. जिससे श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल का विश्वास जम गया, लेकिन 2020 में उसने लोगों से उधार के नाम पर करीब एक करोड़ रूपए ले लिए और अचानक रातों रात फरार हो गया. इस संदर्भ में नांद हाल जीत नगर निवासी कपिल शर्मा ने कोतवाली में दो जुलाई को मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी और खुद पीडि़त भी. श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल ने कपिल शर्मा से 15 लाख रूपए लिए थे
वहीं, इसके अलावा हरिसिंह नाम के व्यक्ति से 31 लाख और एक राहुल कुलहरि से भी कुछ पैसे लिए थे. ये तीनों श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल को ढूंढते ढूंढते चौमूं पहुंचे. जहां पर श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल अपने परिवार के साथ रह रहा था. पीडि़तों ने श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल को चौमूं से लाकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया, लेकिन पीछे से श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल के परिजनों ने तीनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया.
चौमूं पुलिस ने तीनों पीडि़तों को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं इधर, श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल को भी ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि अब तक 46 लाख की ठगी के शिकार दो पीडि़त सामने आ गए हैं, लेकिन श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल की गिरफ्तारी के बाद और आधा दर्जन से अधिक पीडि़त सामने आए हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26