
कोतवाली पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने का किया भंडाफोड़






नागौर। नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार रात को मूण्डवा रोड स्थित एक होटल के एक कमरे से आईपीएल पर सट्टा लगाने का भंडाफोड़ करते हुए दो बुकी को गिरफ्तार किया है। बुकी के पास से क्रिकेट पर लगाए सट्टे का 31.50 लाख का हिसाब मिला है।\ह्म्\ठ्ठकोतवाली के कार्यवाहक थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि एसपी श्वेता धनकड़ के निर्देश पर एएसपी राजेश मीना व डीएसपी विनोद कुमार के सुपरविजन में कोतवाली की टीम ने आईपीएल पर लगाए जा रहे सट्टे का पर्दाफाश किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की टीम ने मंगलवार देर शाम को नागौर की होटल रेड रोज में दबिश दी, जहां एक कमरे में आईपीएल पर सट्टा लगा रहे बुकी नागौर शहर के सोनू शर्मा व दीप कॉलोनी निवासी भिंयाराम जाट को गिरफ्तार किया है। दोनों बुकियों के पास से आईपीएल पर लगाए गए सट्टे का 31 लाख 50 हजार का हिसाब-किताब मिला है, साथ ही दोनों के पास से 19 हजार 500 रुपए नकद मिले हैं।टीवी व चार मोबाइल जब्तदोनों बुकियों के पास से कोतवाली पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किए हैं। इन्हीं मोबाइल पर सटोरिये इन दोनों बुकी को कॉल कर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने एक टीवी भी मौके से जप्त किया है।इस सीजन की पहली कार्रवाईकोतवाली पुलिस ने आईपीएल के इस सीजन में पहली कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस जप्त किए चारों मोबाईलों व सट्टे के हिसाब-किताब से सट्टा लगाने वालों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।


