
पर्स लेकर भागे दो बदमाशों को कोटगेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार





बीकानेर। आर्मी में पदस्थापित महिला ऑफिसर की गाड़ी से पर्स लेकर भागे दो बदमाशों को कोटगेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया पर्स भी बरामद कर लिया है। पर्स में महिला ऑफिसर का आई कार्ड, ज्वेलरी और अन्य दस्तावेज थे। कोटगेट थाने के एसएचओ गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आर्मी ऑफिसर निधि सिंह ने 29 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि वह स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट से सामान खरीदने के लिए गाड़ी से उतरी थी, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसकी गाड़ी से पर्स चुरा लिया। उसमें आर्मी का पहचान पत्र, ज्वेलरी, मोबाइल उपकरण और अन्य दस्तावेज थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर एसएचओ सहित एएसआई कुलदीप सिंह यादव, हेड कांस्टेबल प्रवीण तथा सुनील कुमार की टीम ने आरोपी गंगाशहर शिवा बस्ती निवासी जयप्रकाश बिश्नोई पुत्र रामनारायण बिश्नोई और नोखा रोड पुराने बस स्टैंड के पास रहने वाले मुकुल सेवग पुत्र गोपी किशन सेवग को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के आदेश हुए।
छीना-झपटी में माहिर हैं बदमाश, इनके खिलाफ कई मामले
कोटगेट थाने के एएसआई कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि आर्मी की महिला ऑफिसर का पर्स लेकर भागे बदमाश छीना-झपटी में माहिर हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी मोबाइल छीनकर भागने के मामले दर्ज हैं। पूर्व में इनसे की गई पूछताछ में इनके कब्जे से कई मोबाइल और पर्स बरामद हो चुके हैं।
कोटगेट थाने के एएसआई कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि आर्मी की महिला ऑफिसर का पर्स लेकर भागे बदमाश छीना-झपटी में माहिर हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी मोबाइल छीनकर भागने के मामले दर्ज हैं। पूर्व में इनसे की गई पूछताछ में इनके कब्जे से कई मोबाइल और पर्स बरामद हो चुके हैं।


