
कोटगेट पुलिस ने 29 स्थानों पर दबिश देकर पकड़े 13 आरोपी






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर पुलिस द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय एरिया डॉमिनेंस अभियान चलाया गया। जिसके तहत थाना स्तरों पर कार्रवाई की गयी। जिसमें कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना स्तर पर पुलिस की तीन टीम में16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने 29 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीम ने पूर्व में चोरी, छीनाझपटी, चालानशुदा, आदतन अपराधी, वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने रानी बाजार निवासी विक्रम कोड़ा,भगवानपुरा बस्ती के रहने वाले मनोज,किश्मीदेसर के रहने वाले अशोक, आदिल, प्रशांत, लीलाधर गहलोत, महावीर अग्रवाल, नवरतन अग्रवाल, पंकज रामावत, मनोज, ललित सोनी,मो. अहमद, शाकिर, मनोज को गिरफ्तार किया है।


