Gold Silver

कोटगेट पुलिस ने तीन बदमाशों को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया

बीकानेर। शहर में एक युवक के साथ मारपीट कर भागने में सफल हुए बदमाशों को पुलिस ने हनुमानगढ़ से दस्तयाब किया है। जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र रसीद खान चौखंटी निवासी को कुछ लोगों ने मिलकर मारपीट की जिसकी जांच कोटगेट पुलिस कर रही थी। सभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से बीकानेर से फरार हो गये। पुलिस ने इनको पकडऩे के लिए कोशिश की जिसमें वृत्ताधिकारी नगर ने कोटगेट थानाधिकारी को निर्देश दिये। धरम पुनिया ने टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे के लिए प्रयास किये तो मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश वारदात करके बीकानेर से फरार होकर हनुमानगढ़ में है। पुलिस ने एक टीम को हनुमानगढ़ भेजा जहां से पुलिस ने मोहब्बत पुत्र मंजूद अहमद, बंटी उर्फ शराफत अली पुत्र मंजूर अहमद मोदी फर्नीचर हाऊस के पास अमजद निवासी फड़बाजार पठानों के मौहल्ले को हनुमानगढ़ से दस्तयाब किया हैद्ध पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ 307, 341, 323, 325, 143 के तहम मामला दर्ज था। पुलिस ने बताया बाकी आरोपियों को पकडऩे के प्रयास जारी है इनको पकडऩे में साइबर सैल के दिलीप सिंह का विशेष योगदान रहा
ये थी टीम
शंकर भारी, अशोक अदलान, विक्रम, अजय का सहयोग रहा।

Join Whatsapp 26