कोटगेट हुआ पानी-पानी, अचानक धंसी जमीन

कोटगेट हुआ पानी-पानी, अचानक धंसी जमीन

बीकानेर। शहर का हृदय स्थल कोटगेट में आज सुबह अचानक जमीन फट गई राहगिर देखते रह गये। एकबारगी तो लोगों को समझ नहीं आया फिर पता चला जमीन के नीचे पानी की पाईप लाइन फूट गई जिससे जमीन फट गई। पूरे इलाके में पानी- पानी हो गईञ कोटगेट आये दिन कोई न कोई समस्या से घिरा रहता है, कभी ट्रैफिक तो कभी गंदा पानी, कभी कचरे के ढ़ेर तो कभी अस्त-व्यस्त खड़े वाहन। इन समस्यों के चलते कभी शर्मसार भी होना पड़ता है क्योंकि शहर का यह हेरिटेज है, जिसको देखने, संवारने के लिए देश-दुनिया से लोग आते है। आज भी यही स्थिति बनी, जब ऑवरफ्लो हुए नाले का गंदा पानी कोटगेट आ पहुंचा। पूरी रोड पर पानी ही पानी। इस गंदे पानी के कारण पैदल राहगीरों के साथ-साथ दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। वहीं दुकानदार भी खासा परेशान होते नजर आए। दुकानदारों ने बताया कि इस तरह यह गंदा पानी पहली बार नहीं आया बल्कि कई बार पहले आ चुका है। फिर भी प्रशासन पानी निकासी की व्यवस्था में सुधार नहीं कर पा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |