
कोटगेट और सांखला फाटक आरओबी को लेकर आई ये बड़ी खबर




कोटगेट और सांखला फाटक आरओबी को लेकर आई ये बड़ी खबर
कोटगेट और सांखला फाटक पर बनने वाले आरयूबी पर पहली बार दो जमीन मालिकों ने परेशानी खड़ी करनी शुरू कर दी है। ये दोनों ही सांखला फाटक के बीच आ रहे हैं। ये अड़चन बांड सांखला फाटक पर आ रहा है। बांड से पहले जो सर्वे होता है वो दोनों फाटकों के बीच आने वाले 35 संस्थानों में से 33 ने करा लिया मगर सांखला फाटक के दो संस्थानों ने सर्वे कराने से इनकार कर दिया।
बीकानेर शहर के बीचोंबीच कोटगेट पर दो रेलवे क्रॉसिंग हैं जो रोजाना 24 घंटे में 60 बार बंद होते हैं। लोगों को घंटों खड़े रहकर क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करना पड़ता है और उसके बाद भी जाम लग जाता है। इसके समाधान के लिए सांखला फाटक अंडरपास और कोटगेट पर आरयूबी बनने हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए 35 करोड़ रुपए का बजट भी दे रखा है।
पीडब्ल्यूडी ने इसके टेंडर भी कर दिए। पहले तो दो सालों से इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम ही शुरू नहीं हो पाया है। अब काम तेजी से शुरू हुआ। दोनों जगह भूमि मालिक चिह्नित कर लिए गए। आपत्तियां भी मांग ली गईं। अब बांड भरने हैं लेकिन बांड से पहले पीडब्ल्यूडी का एक आखिरी सर्वे करके फाइल बीडीए को सौंप देगा। बीडीए उस सर्वे के हिसाब से बांड भरकर मुआवजा देगा। कोटगेट पर आने वाली करीब 12 संपत्तियों का सर्वे पूरा हो गया।




