कोतवाली पुलिस ने पकड़ा हथियार तस्कर, लिया एक दिन का पुलिस रिमांड - Khulasa Online कोतवाली पुलिस ने पकड़ा हथियार तस्कर, लिया एक दिन का पुलिस रिमांड - Khulasa Online

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा हथियार तस्कर, लिया एक दिन का पुलिस रिमांड

श्रीगंगानगर कोतवाली पुलिस ने बीकानेर से यहां हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ बीकानेर में कई मामले चल रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए गए अवैध हथियारों की धरपकड़ के अभियान के तहत एसआई जयसिंह व जाब्ते की ओर से संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही थी। इसी दौरान 31 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोडा चौक के समीप विराट ट्रैवल्स ऑफिस के सामने दो व्यक्ति बैग लेकर बैठे हैं। जिनके पास बैग में अवैध हथियार हैं। दोनों जने यहां अवैध हथियार बेचने की फिराक में बैठे हुए हैं। इस पर एसआई ने मय जाब्ते के दबिश देकर पी_ू बैग लेकर बैठे गांव गिलावाली अनूपगढ़ निवासी रणजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह व वार्ड नंबर 53 भुट्टों का बास सदर बीकानेर को गिरफ्तार किया था।
तलाशी के दौरान इनके पास बैग में दो अवैध पिस्तौल बरामद हुए, जिसमें से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर व एक देशी कट्टा बरामद किए गए थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह हथियार भुट्टों का मोहल्ला बीकानेर निवासी हैदर भुट्टो उर्फ हैदर अली पुत्र मोहम्मद सलीम ने यहां किसी व्यक्ति के लिए भिजवाए थे। इस पर एसआई देवेन्द्र कुमार ने आरोपी हैदर को रविवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी पर बीकानेर के सदर, नया शहर व बीछवाल में भी मामले दर्ज हैं

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26