कोटगेट पुलिस ने किया ऐसा काम की सभी ने की सराहना






बीकानेर। कहते है पुलिस व फौज हमेशा नेक कार्य करते है उसका ही एक उदाहरण कोटगेट पुलिस अभी सर्दी में दे रही है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पुनिया ने अपने रात्रि गश्त टीम को रोजाना दस कंबल उपलब्ध करवाते है। जिससे की सड़क पर कोई भी अगर सर्दी से ठिठुरता व आवश्यकता वाले दिखे तो उसे दे दी जाती है। पुनिया का कहना है कि रात्रि में गश्त वाली पुलिस टीम व उन्होंने स्वयं देखा कि रात्रि में सड़क के किनारे बेसहारा लोग इस कड़ाके की सर्दी में सोए रहते है। तो उन्होने ये बात अपने थाना स्टाफ के आगे रखी कि आज के बाद रात्रि गश्त करने वाली पुलिस टीम अपने साथ दस कंबल रखेगी और जो भी सर्दी के ठिठुरता दिखे उसे दे दो। थानाधिकारी के इस कार्य अब तक काफी लोगों को रात्रि गश्त करने वाली टीम ने उपलब्ध करवाई है। धरम पुनिया ने बताया कि ये कार्य सर्दी में लगातार चलता रहेगा।


