
चेन्नई का किला ढहाने उतरेगी कोलकाता, चेपॉक में मचेगी धूम! जानें कौन किस पर है हावी






चेन्नई का किला ढहाने उतरेगी कोलकाता, चेपॉक में मचेगी धूम! जानें कौन किस पर है हावी
नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खाला जाएगा. इस मैच को चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां कोलकाता की टीम चेन्नई का किला ढहाने उतरेगी.
CSK vs KKR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर के खिलाफ मजबूत रिकॉर्ड के साथ मैच में उतर रही है. इसके अलावा, केकेआर का चेन्नई के मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
2008 से अब तक आईपीएल में केकेआर और सीएसके के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से सीएसके ने 19 बार जीत हासिल की है. जबकि केकेआर को 11 बार सफलता मिली है. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. पिछले 6 मुकाबलों में से सीएसके ने 4 बार जीत दर्ज की है, वहीं केकेआर 2 बार विजयी रही है.
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK vs KKR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- मैच: 10
- सीएसके की जीत: 7
- केकेआर की जीत: 3
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK का प्रदर्शन
- कुल खेले गए मैच: 66
- सीएसके की जीत: 47
- सीएसके की हार: 18
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में KKR का प्रदर्शन
- कुल खेले गए मैच: 13
- केकेआर की जीत: 4
- केकेआर की हार: 9


