कोलकाता चौथी बार IPL फाइनल में, पहला क्वालिफायर 8 विकेट से जीता, हार के बाद भी हैदराबाद के पास मौका

कोलकाता चौथी बार IPL फाइनल में, पहला क्वालिफायर 8 विकेट से जीता, हार के बाद भी हैदराबाद के पास मौका

खुलासा न्यूज नेटवर्क। PL का पहला क्वालिफायर जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले, टीम 2021 के सीजन के फाइनल में पहुंची थी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर 51 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 44 बॉल पर नाबाद 97 रनों की साझेदारी हुई। पैट कमिंस और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।

हालांकि सनराईज हैदराबाद को अभी एक और मौका मिलेगा। बुधवार को राजस्थान रॉयल व बैंगलूरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम से सनराईज हैदराबाद से मुकाबला। इस मुकाबले में जीतने वाला फाइनल में प्रवेश करेगा।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पावर प्ले में ही 4 विकेट खो दिए। राहुल त्रिपाठी फिफ्टी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे।

राहुल रनआउट हुए। इसके बाद वे पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे। KKR के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। वरुण वक्रवर्ती को 2 विकेट मिले।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |