कॉलेज से लापता छात्राएं चंडीगढ़ से दयस्ताब






महेश देरासरी
महाजन। कस्बे के समीपवर्ती अर्जुनसर से चार दिन पहले घर से कॉलेज के लिए निकली दो छात्राएं लापता हो गई थी। जिनको महाजन पुलिस ने चंडीगढ़ से दयस्ताब कर लिया है। थाने के हैडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई ने बताया कि 18 दिसम्बर को अर्जुनसर निवासी मनीराम जाट ने अपनी पुत्री पूजा व भूराराम की पुत्री कांता की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी । जिनको हैडकांस्टेबल पूर्णसिंह ने पंजाब के चंडीगढ़ से दयस्ताब कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्राएं अर्जुनसर निवासी अकरम मिरासी के साथ घूमने के इरादे से चंडीगढ़ चली गई। पुलिस ने दोनों छात्राओं को दयस्ताब कर परिजनों को सुपर्द कर दिया है। वहीं युवक अकरम मिरासी को गिरफ्तार कर लिया है।गौरतलब है कि दोनों छात्राऐं 18 दिसम्बर को अर्जुनसर से पल्लू कॉलेज के लिए गई थी। लेकिन कॉलेज पहुंचने से पहले से दोनो छात्राऐं घूमने के लिए चंडीगढ़ चली गई। जिसकी गुमशुदगी महाजन थाने में दर्ज हुई थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |