
कोलायत पुलिस की कार्रवाई : ढाई साल से डकैती के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार, और भी हुई कार्रवाईयां







खुलासा न्यूज, बीकानेर। एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत कोलायत पुलिस ने भी कई कार्रवाईयों को अंजाम दिया है। जिसमें डकैती के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। आरोपी कानाराम के कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद कर प्रकरण दर्ज किया। सात गैरसायल धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किये।
पुलिस के अनुसार 28 नवंबर 2024 को एरिया डोमिनेशन के तहत रेंज आईजी ओमप्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कैलाश दान सान्दू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं संग्राम सिंह, वृताधिकारी वृत कोलायत के सुपरविजन में 27 नवंबर 2024 को लखवीर सिंह, उनि. थानाधिकारी, पुलिस थाना कोलायत मय टीम द्वारा ढाई साल से फरार गांव नोखडा गांव में टाटा कम्पनी के सौलर प्लांट में डकैती करने का वांछित आरोपी किशनसिंह पुत्र नगसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी केतू पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार 28 मई 2022 को परिवादी किशनसिंह पुत्र मगसिंह जाति राजपूत निवासी हदां ने मामला दर्ज करवाया कि मैं नोखडा स्थित टाटा कम्पनी के सौलर कम्पनी के प्लांट में सीपीएसयु-2 में सिक्यूरिटी का ठेका था। दिनांक 25.05.2022 को रात्रि में समय करीब 03.10 एएम पर सौलर प्लांट में बिना नम्बरी तीन पिकअप गाडियां व एक केम्पर गाडी आई जिनमें 15-20 आदमी सवार थे। जिन्होंने सिक्यूरिटी सूपरवाईजर व गार्ड के साथ मारपीट की तथा सुपरवाईजर की जेब से रूपये तथा अन्य सामान छीन लिये कम्पनी की गाडी में तोडफोड़ की तथा प्लांट से कुल 94 सौलर प्लेटें पिक अप गाडियों में भरकर जबरदस्ती ले गये वगैरा-वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण प्रकरण संख्या 108/2024 दर्ज कर तत्कालीन अनुसंधान अधिकारियों द्वारा बाद अनुसंधान प्रकरण में कुल 11 मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर सौलर प्लेटें बरामद की गई थी तथा मुल्जिम किशनसिंह वांछित था, जिसको गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। मुल्जिम किशनसिंह थाना हाजा के दो अन्य प्रकरणों में भी वांछित है।


