
अचानक कोलायत लिफ्ट नहर टूटी, फसलें हुई जलमग्न





अचानक कोलायत लिफ्ट नहर टूटी, फसलें हुई जलमग्न
बीकानेर। रविवार सुबह अचानक गडिय़ाला के कोलायत लिफ्ट नहर टूट गई जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया। पानी के तेज बहाव के कारण खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। नहर के आसपास सैकड़ों खेत है जहां फसले खड़ी है जो तेज कटाव आने के कारण खराब हो गई तो वहीं ढाणियों तक पानी पहुंच जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पास ही किसान सत्यनारायण उपाध्याय के खेत में बनी डिग्गी भी आई चपेट में, बीती रात अज्ञात कारणों से टूटी नहर, करीब 15 फीट लंबा आया कटाव और आगे बढ़ रहा, सिंचाई विभाग को दी गई है सूचना, रात को नहर टूटने के बाद भी आज दोपहर तक जिम्मेदारों के नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश.


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |