कोलायत कांग्रेस प्रत्याशी भाटी ने किया जनसंपर्क, लोगों ने गुड़ से तोला

कोलायत कांग्रेस प्रत्याशी भाटी ने किया जनसंपर्क, लोगों ने गुड़ से तोला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोलायत से कांग्रेस के प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं और आम लोगों से जुड़ी विकास की योजनाओं को लागू किया गया है। भाटी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान भंवर सिंह भाटी सियाणा, नैणिया, खारा लोहान, नांदड़ा खजोड़ा, भेलू, हनुमाननगर, दासौड़ी, खिंदासर,खिखनिया पट्टा, खिखनिया कुण्डलियान, मियांकौर, खारियाबास, खारिया मल्लीनाथ, खारिया पतावतान, उदट, टोकला, शहर थुमली व हदां में जनसंपर्क किया।
भाटी ने जन सम्पर्क अभियान की शुरूआत आज सियाणा गांव में भैरूनाथ बाबा मंदिर में धोक लगाकर की। उन्होंने बाबा भैरू नाथ से आशीर्वाद लिया और कार्यकर्ता, मोर्चा व संगठन के पदाधिकारी के साथ गांव-गांव लोगों से मिले। इस दौरान ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भाटी का गुड से तोलकर स्वागत किया। इस दौरान कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरि सिंह सांखला, कोलायत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |