
कोलायत विधानसभा: युवा के सामने विकास बड़ी चुनौती






कोलायत विधानसभा: युवा के सामने विकास बड़ी चुनौती
बीकानेर। चुनावों को लेकर प्रत्याशियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए काम को मुद्दा बनाया जा रहा है, तो कुछ प्रत्याशियों की ओर भविष्य के काम के बारें में बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से मुद्दों को बड़े ही मजबूती के साथ रखा जा रहा है। बात करें बीकानेर की सबसे हॉट सीट कोलायत की तो यहां भी कुछ नजारा ऐसा ही नजर आ रहा है। यहां पर कांग्रेस से भंवर सिंह भाटी, भाजपा से अंशुमान सिंह भाटी तो आरएलपी से रेवंतराम पंवार चुनावी मैदान में है। बात करें भंवर सिंह भाटी की ताकत की तो पिछले दस सालों में करवाए अपने काम जनता के बीच में रख रहे है। साथ ही गांव-गांव में कॉलेज खुलवाने का मुद्दा भी जोर-शोर से रखे जा रहे है। दूसरी तरफ एंटी इंकम्बेंसी बड़ी कमजोरी सामने आ रही है। दूसरी तरफ भाजपा से अंशुमान सिंह भाटी चुनावी मैदान में है। भाटी युवा होने की वजह से युवाओं में उनकी पकड़ मजबूत नजर आ रही है। वहीं देवीसिंह भाटी के पौत्र होने की वजह से भी उनका पक्ष मजबूत नजर आ रहा है। बात कमजोरी की करें तो पहली बार चुनाव लड़ रहे है, इसलिए अनुभव की कमी है। इसके अलावा बीकानेर पूर्व की तरह ही यहां भी आरएलपी त्रिकोणीय मुकाबला करवाने के लिए तैयार है। रेवंतराम पंवार आरएलपी से चुनाव मैदान में है। दो बार विधायक रहे पंवार को राजनीति का लंबा अनुभव है।


