Gold Silver

कोलायत प्रत्याशी अंशुमान सिंह ने अपनी जीत को लेकर क्या कहा, देखें यह वीडियो

कोलायत प्रत्याशी अंशुमान सिंह ने अपनी जीत को लेकर क्या कहा, देखें यह वीडियो

बीकानेर। दादोसा का मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत ही अमूल्य है। ऐसे तो यह मेरा पहला चुनाव है। लेकिन मैं नजदीक से लगातार तीन चुनाव देखता आया हूं। इसलिए मुझे अच्छे से ध्यान है कैसे चुनाव की रणनीति तय की जाती है…। यह कहना था खुलासा से बातचीत के दौरान कोलायत से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का। उन्होंने कहा लोकतंत्र में हर व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है। हम सभी का सम्मान करते है। जहां तक चुनाव की बात रही चुनाव में हार जीत दो पहलु होते है। जिस प्रकार मैं लगातार जनता के बीच में रहा हूं अभी हर मीटिंग में नजदीकी से मिलता आया हूं। तो जनता ने साफ़ प्रकट कर दिया है की जनता परिवर्तन की ओर अग्रसर है। मुद्दों की बात पर भाटी ने कहा कि जनता भ्र्ष्टाचार से त्रस्त है , यहां कोई भी काम रिश्वत दिए बिना नहीं होता। जहां तक बात करूँ रॉयल्टी की हर घर के अंदर परेशानी है। जितने भी भू माफिया और रॉयल्टी माफिया है उनसे जनता परेशान है।

Join Whatsapp 26