Gold Silver

कोलायत प्रशासन आया हरकत में, बिना मास्क घूम रहे लोगों के काट रहे चालान

 

कोलायत. कोलायत उपखण्ड मुख्यालय मे कोरोना की तीसरी लहर के कहर को देखते हुए कोलायत प्रशासन हरकत मे आ गया है। बिना मास्क ओर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वालो के काटेंगे चालान,साथ हि मास्क ओर सोशल डिस्टेंस के बारे मे जनजागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है। उपखण्ड मुख्यालय मे कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन अब हरकत मे आ गया हे मास्क ओर सोशल डिस्टेंस् को लेकर जनजागरूक अभियान भी चल रहा तो बिना मास्क के घूमने वालो भिड़ मे खड़े रहने वालो के चालान भी काटे जा रहे है। कोलायत एस. एच.ओ सुषमा शेखावत, तहसीलदार सुल्तान सिंह राठौड़ बाज़ार मे गुम रहे बिना मास्क वालो के चालान काटे ओर कोरोना के बारे मे लोगो को जनजागरूक भी किया।

Join Whatsapp 26