
इनकी प्रेरणा से कोरोना से सुरक्षित रहा कोलासर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। देशभर में इन दिनों आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच जंग चल रही है और अपनी अपनी पद्वति को श्रेष्ठ बनाने के लिये जिरह भी हो रही है। लेकिन जिले के कई गांव ऐसे भी है। जहां आमजन को प्रेरित कर कोरोना की जंग को जीतने में कामयाबी हासिल की है। इसके पीछे चिकित्सा महकमे के कार्मिकों के अलावा कुछ ऐसे लोग भी जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिये लोगों को वैक्सीनेशन व काढ़ा पद्वति के लिये प्रेरित किया। जी हां हम बात कर रहे है कोलासर गांव की। जहां की राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र पडि़हार व बीएलओ रामेश्वर मारू और गौरशंकर राजपूत ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ घर घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगावाने के लिये प्रेरित किया। इनकी पूरी टीम ने तीन हजार से ज्यादा आबादी वाले इस गांव में लोगों को वैक्सीनेशन और घरेलू पद्वति से कोरोना से होने वाले बचाव के लिये समझाइश की। इसका नतीजा यह रहा कि इस गांव में सिर्फ 32 लोग पॉजिटिव हुए। इन सभी में बीमारी के बहुत कम लक्षण थे और इनमें से 30 ठीक हो गए। दो का इलाज चल रहा है। यहां एक महिला की कोरोना से मौत हुई, लेकिन वे अस्पताल में भर्ती थीं और उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। माना जा रहा है कि उन्हें संक्रमण अस्पताल में ही हुआ।गांव के लोगों को भरोसा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहां ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन का एक या दोनों डोज लगवा लिए हैं। आज 45+ के 95 प्रतिशत ने वैक्सीनेशन करवा लिया है तो आयुर्वेद का काढ़ा लगभग हर व्यक्ति पी रहा है। गांव के सरपंच राधेश्याम उपाध्याय का कहना है कि गांव के युवाओं ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए इस लड़ाई में एक योद्वा के रूप में काम किया। महेन्द्र पडिहार की इस टीम की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी ने भी प्रशंसा की।


