
16 और 17 को भरेगा कोडमदेसर मेला, सड़क पर नजर आ रहा श्रद्धा का सैलाब





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोडमदेसर भैरूजी का मेला 16 और 17 सितंबर को भरा जाएगा। जिसके लिए मंदिर पुजारियों ने पूरी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया है, ताकि दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। मेले में जाने वाले श्रद्धालु रविवार शाम को रवाना हो गए, ऐसे में गजनेर रोड स्थित जार्ट धर्मशाला से कोडमदेसर तक पूरे रास्ते श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है। चुंगी नाका से लेकर नाल तक जगह-जगह जाम की जैसी स्थितियां नजर आई। हालांकि पुलिस बल जगह-जगह तैनात है, ताकि किसी प्रकार की घटना से निपटा जा सके। पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर की दूरी पर सेवा शिविर लग हुए है, जहां सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रकार के पकवान तैयार किए गए है। वहीं, दुपहिया वाहन सहित फॉर-व्हीलर गाडिय़ों से जाने वालों श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी है। बता दें कि सोमवार को भी बड़ी संख्या में भक्त कोडमदेसर के लिए रवाना होंगे, जो 17 सितंबर को मेले के दिन भैरुजी के दर्शन करेंगे।

