
कोचर स्मृति पुरस्कार बारेठ को,दिव्यागों को मिलेगी ट्राईसाइकिल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सुप्रसिद्ध समाज सेवी, प्रखर राष्ट्रवादी, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. रामरतन कोचर की 39 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार समिति ने बताया कि 4 अप्रैल को सद्भावना दिवस एवं रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार के रुप में रामरतन कोचर सर्किल पर मनाया जावेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी समारोह के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। समारोह के पावन सानिध्य प.पु. साध्वी सौम्यप्रभा श्रीजी म.सा. का रहेगा । मुख्य अतिथि डॉ. बी.डी. कल्ला, ऊर्जा जन.स्वा. अभियांत्रिकी मंत्री, विशिष्ठ अतिथि भंवर सिंह जी भाटी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री होंगे। समारोह के मुख्यवक्ता डॉ. रतनलाल गोदारा कुलपति वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, कोटा होंगे। पुरस्कार समिति के जानकीनारायण श्रीमाली ने बताया कि पुरस्कार में नारायण बारेठ को 21000/- रु. नगद राशि, शॉल, साफा, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा। समिति के डॉ. धर्मचन्द जैन ने बताया कि सद्भावना स्वरुप दो विकलांगों को ट्राईसाईकिल, सात महिलाओं को सिलाई मशीन छात्र-छात्राओं को विधालय पोशाक दी जावेगी तथा एक व्हील चेयर दी जावेगी। समिति के संतोष जैन ने बताया कि मुख्य समारोह 4 अप्रैल 2021 को प्रात: 9:30 बजे रामरतन कोचर सर्किल नोखा रोड़ भगवान महावीर मार्ग पर आयोजित होगा। सुमित कोचर ने बताया कि नियमित रूप से रामरतन कोचर की पुण्य तिथी पर सामाजिक व साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।


