
राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित बीकानेर के युवाओं को मिली जिम्मेदारी






खुलासा न्यूज़ बीकानेर । आज देर रात कांग्रेस ने प्रदेश कार्येकर्णी का विस्तार करते हुए राजेन्द्र मूंड को प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा को और राम निवास कुकना को , जिया उर रहमान प्रदेश कांग्रेस महा सचिव बनाया गया। इस मौके पे सभी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी


