बीकानेर के खाकी हल्कों में क्यों मची है इतनी हलचल, जानिए

बीकानेर के खाकी हल्कों में क्यों मची है इतनी हलचल, जानिए

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले के खाकी हल्कों में हलचल सी मची हुई है। यह हलचल इसलिए मची हुई क्योंकि जिला पुलिस मुख्यालय से शीघ्र ही जारी होने वाली थ्री-स्टार थानेदारों की तबादला सूचि के कारण। पता चला है कि दर्जनभर थ्री स्टारों की इस सूचि में लंबे समय से जमे बैठे ठिकानेदारों का नंबर लगाया जायेगा,जबकि पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आज कल में जारी होने वाली तबादला सूचि का ग्रामीण अंचल के ठिकानेदारो पर ज्यादा असरकारी रहेगी।

 

यह इसलिए क्योंकि शहरी ठिकानों में जमे बैठे ज्यादात्तर ठिकानेदार पहले से ही अपना पाला मजबूत किये हुए है। वैसे यह भी पुख्ता खबर है कि नया शहर और उपनगरीय ठिकानेदारों का नाम इस सूचि में सबसे टॉप पर है,इसकी भनक लगने के बाद दोनों ही ठिकानों पर तैनाती के लिये तीन-चार दावेदार नजरें गड़ाए बैठे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |