बदले विंड पैटर्न ने रोकी सर्दी की चाल… फिर उछला पारा…जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

बदले विंड पैटर्न ने रोकी सर्दी की चाल… फिर उछला पारा…जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

बदले विंड पैटर्न ने रोकी सर्दी की चाल… फिर उछला पारा…जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

जयपुर। प्रदेश में दिन में मौसम शुष्क रहने पर मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है लेकिन पुरवाई हवा के असर से रात के तापमान में उतार चढ़ाव बना रहा है। बीती रात प्रदेश के 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है। जबकि जयपुर समेत पश्चिमी इलाकों में अब भी दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहने पर मौसम का मिजाज गर्म रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार विंड पैटर्न में हो रहे आंशिक बदलाव के कारण कई जिलों में रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में छाए छितराए बादलों के कारण बीती रात पारा दो डिग्री बढ़कर 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंटआबू में रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाके और बीकानेर व जयपुर संभाग में दिन में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है। शेखावाटी अंचल और कोटा संभाग में रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |