Gold Silver

बीकानेर/ लूणकरणसर से जुड़ी दो महत्वपूर्ण ख़बरें एक नज़र में जानिए

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। बार एसोसिएशन लूणकरणसर के अध्यक्ष सहित अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल आज तहसीलदार लूणकरणसर से मिलकर ने तहसील परिसर भवन में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर आउटन करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा । समस्त अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से निवेदन किया कि बिना अधिकारी मंजूरी के तथा बार एसोसिएशन लूणकरणसर की सहमति के बिना किसी भी स्टांप वेंडर डीड राइटर आदि को बैठने की मंजूरी नहीं दी जावे । क्योंकि श्रीमान की मंजूरी के बिना तमाम स्टांप वेंडर डीड राइटर अधिवक्ता आदि मनचाहे स्थान पर अपना चेंबर लगाकर बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर लेंगे । जिससे आम नागरिकों को व समस्त कार्मिकों को परेशानी होगी तथा ने तहसील परिसर भवन का सोंदरीयकरण बिगड़ जाएगा। नियम अनुसार वह विधिक प्रक्रिया अपने बिना किसी को बैठने चेंबर का स्थान आउटन नहीं किया जावे। अन्यथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

खुलासा न्यू लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव कालवास,नाथवाणा, किशनासर, राजपूरिया, मनाफरसर व धीरदान में पशुओं में फेले लंपी रोग व किसानों की मुख्य समस्याओं जैसे लंपी रोग ग्रसित पशु , मृत पशुओं के सही निपटान न होने से दुर्गंध फेल रही ह व संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है व S.C के विधुत कनेक्शन 3-4 महीनों से बंद हैं उन्हें पुनः सुरु करने को लेकर जन सेवक प्रभुदयाल सारस्वत ने जनसभा की।

Join Whatsapp 26