
एक्सपर्ट पीयूष शंगारी से जानिए म्यूचुअल फंड्स की छोटी-छोटी बारीकियां





म्यूचुअल फंड आज एक चर्चित शब्द है। लोग भारतीय शेयर बाजारों के आकर्षक रिटर्न का फ़ायदा लेना चाहते हैं एवं एफ.डी. और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स के कम रिटर्न्स से असंतुष्ट हैं और निवेश के बेहतर ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। हर निवेशक आज वहा निवेश करना चाहता है जहा उन्हें अच्छे रिटर्न्स मिले। लेकिन सभी के पास निवेश करने केलिए रास्ते तलाशने का समय या ज्ञान नहीं है। म्यूचुअल फ़ंड बहुत से निवेशकों के पैसे से बना हुआ एक पूल है। इस पूल का पैसा वित्त बाज़ार में मौजूद अलग अलग ऑप्शंस में एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स द्वारा निवेश किया जाता है। निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं और जरूरत के अनुसार पैसा निकाल भी सकते हैं। कम और बंटे हुए जोखि़म के साथ उचित हाथों में आपके निवेश का प्रबंधन ही म्युचुअल फंड की उचित परिभाषा है। नीचे दिए गए इस वीडियो में वित्तीय मामलों के एक्सपर्ट पीयूष शंगारी से जानिए म्युचुअल फंड्स की छोटी छोटी बारीकियां।


