
फ्री बिजली स्कीम का फायदा आपको कैसे मिलेगा, जानिए







जयपुर। गहलोत सरकार ने बजट में 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। बीपीएल, छोटे कनेक्शन (लघु कनेक्शन) और जनरल कैटेगरी के ऐसे करीब 83 लाख कनेक्शन राजस्थान में हैं। इनमें 25 लाख कनेक्शन ऐसे है ं, जिनका कनेक्शन 51 यूनिट से ऊपर है, लेकिन 50 यूनिट ही महीने में बिजली खर्च करते हैं। ऐसे सभी उपभोक्ताओं को बिजली फ्री मिलेगी। बीपीएल और कमजोर वर्ग के साथ छोटे उपभोक्त ाओं को इसका सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। सरकार ने सभी स्लैब में आने वाले 1 करोड़ 18 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी यानी छूट देने की घोषणा की है। नए फाइनेंशियल ईयर (अप्रैल) के बिल से इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।
कैटेगरी वाइज सभी लोगों को मिलेगी राहत 50 यूनिट बीपीएल कैटेगरी पर खपत- इसमें 50 यूनिट उपभोग करने वाले बीपीएल और लोवर इनकम ग्रुप वाले घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। बीपीएल कैटेगरी को बिल में प्रति यूनिट 3.50 रुपए में से 1.90 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को 3.85 रुपए यूनिट में से 1.30 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी दी जा रही है।इस कैटेगरी के 50 यूनिट के चार्ज पर पूरी छूट मिलेगी। फ्यूल सरचार्ज भी सरकार वहन करेगी। सिर्फ 100 रुपए फिक्स चार्ज देना होगा। 140 रुपए 25 पैसे की बचत होगी। 50 यूनिट घरेलू कैटेगरी पर खपत- 50 यूनिट उपभोग करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं से पहले 50 यूनिट पर 4.75 रुपए यूनिट और 125 रुपए फिक्स चार्ज लिया जाता है। अब ऐसे उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री मिलने पर 237.50 रुपए की बचत होगी। 100 यूनिट तक खपत- 100 यूनिट की बिजली खपत करने वालों को केवल 50 यूनिट के 3.50 रुपए के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे। 50 यूनिट फ्री मिलेगी। फिक्स चार्ज के 230 रुपए पहले की तरह देने होंगे। बाकी 50 यूनिट पर भी प्रति यूनिट 3 रुपए सब्सिडी मिलने से 150 रुपए का अतिरिक्त फायदा होगा। इस कैटेगरी को 387.50 रुपए का फायदा होगा। 150 यूनिट तक खपत- 150 यूनिट स्लैब वालों को प्रति यूनिट 3 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। फि लहाल 6.50 रुपए प्रति यूनिट चार्ज लिया जाता है। यह घटकर 3.50 रुपए यूनिट रह जाएगा। फि
क्स चार्ज पहले के 230 रुपए पहले की तरह देने होंगे। कुल 450 रुपए की बचत होगी।
300 यूनिट तक खपत- 300 यूनिट तक स्लैब में फिलहाल प्रति यूनिट 7.35 रुपए चार्ज किए जाते
हैं। इस कैटेगरी में 2 रुपए यूनिट सब्सिडी मिलने पर 5.35 रुपए यूनिट के हिसाब से ही बिल
भरना होगा। फिक्स चार्ज 275 रुपए पहले की तरह चुकाने होंगे। कुल 600 रुपए की बचत होगी।
500 यूनिट तक खपत- 500 यूनिट तक स्लैब में फिलहाल 7.65 रुपए प्रति यूनिट चार्ज किए जाते
हैं। 345 रुपए फिक्स चार्ज है। 2 रुपए यूनिट सब्सिडी मिलने पर 5.65 रुपए यूनिट चार्ज लगेगा।
1000 रुपए का फायदा होगा।
501 यूनिट और ज्यादा खपत- 501 यूनिट या उससे ज्यादा बिजली खपत पर फिलहाल 7.95 रुपए
प्रति यूनिट और 400 रुपए फिक्स चार्ज है। 2 रुपए सब्सिडी प्रति यूनिट मिलेगी। 5.95 रुपए
यूनिट बिजली चार्ज लगेगा। उदाहरण के तौर पर यदि 750 यूनिट बिजली यूज की है, तो 1500 रु
पए का फायदा होगा। इससे ज्यादा बिजली की खपत करने वालों को भी इसी परसेंटेज पर स्लैब
वाइज सब्सिडी मिलेगी।


