Gold Silver

मौसम भविष्याणी : जानिए आगामी दिनों बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार को सुबह से शाम तक बादलों की आवाजाही से बारिश की उम्मीद बनी रही लेकिन शाम होते-होते बादल आगे निकल गए। बीकानेर शहर में बारिश नहीं हुई लेकिन आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी बारिश का रूप नहीं ले सकी। शाम को भी बीकानेर के आसमान पर बादल तो रहे लेकिन बारिश की उम्मीद लगभग खत्म हो गई। दरअसल, मौसम विभाग ने करीब चार बजे एक चेतावनी जारी की थी कि बीकानेर में बारिश हो सकती है। बादलों की आवाजाही इससे पहले ही खत्म हो चुकी थी। करीब तीन बजे जैसे ही बादल एकत्र हुए, वैसे ही तेज हवाएं शुरू हो गई। इसके बाद बादल छंट गए और बारिश नहीं हुई। शहर के आसपास के गांवों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने बीकानेर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाडमेर व जोधपुर में भी बारिश होने की उम्मीद जताई थी।

आगामी दिनों शुष्क रहेगा मौसम

बीकानेर में तापमान में अब बढ़ोतरी हो रही है। बादलवाही के चलते मंगलवार की रात तापमान कुछ कम हो सकता है, जबकि इससे पहले सोमवार की रात पारा 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान अब चालीस डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है। मंगलवार को दिन में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। आने वाले दिनों में गर्मी तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग की साप्ताहिक भविष्यवाणी में बीकानेर में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बताया गया है।

Join Whatsapp 26