
जाने कितने बजे से है घट स्थापना का मुहूर्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से, ये है घट स्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्त :: देवी उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होगा। यह पर्व 25 अक्टूबर तक चलेगा, इस दौरान घरोंऔर देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अनुष्ठान होंगे। हलांकि कोरोना संक्रमण के चलते देवी मंदिर अभी भी पूरी तरह से नहीं खुले हैं, लेकिन नवरात्रा में श्रद्धालु अपने-अपने घरों में देवी की उपसना करते हैं।
घट स्थापना का श्रेष्ठ मुहूत:
घट स्थापना का श्रेष्ठ मुहूत:
ंपडित कृष्ण मुरारी मिश्रा के अनुसार इस नवरात्रा को पहले दिन सुबह 8:17 से 9.35 बजे तक का शुभ का मुहूर्त है तो वहीं दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अभिजीत शुभ मुहूर्त है। इस मुहूर्त में पूजा करना श्रेष्ठ रहेगा। बाकी पूरे समय में पूजा कर सकते है।
दुर्गाष्टमी 23 को:
नवरात्रा में अष्टमी का खास महत्व है, 23 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन देवी माता के लापसी का भोग लगाया जाएगा। वहीं 24 अक्टूबर को दुर्गानवमी है, इस दिन कन्याओं का पूजन करने कीमहत्ता है। वहीं 25अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा।
इस पठन का महत्व
नवरात्रा में देवी को प्रसन्न करने के लिए दुर्गा सप्तशती के पाठ एवं नर्वाणमंत्र का जाप के अनुष्ठान घरों में होते हैं। मंदिरों में भी इसी तरह के धार्मिक अनुष्ठान चलते हैं। नवरात्रा में नौ दिन तक हर रोज देवी केअलग-अलग स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है।
मातामह श्राद्ध कल
मातामाह श्राद्ध (नाना श्राद्ध) 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। पुरुषोत्तम मास के चलते इस बार पितर पक्ष(श्राद्ध) के एक माह बाद मातामाह श्राद्ध मनाया जा रहा है।


