
एक नजर में जानिए लूणकरनसर क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण खबरें





खुलासा न्यूज, लूणकरणसर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । आज लूणकरणसर तहसील के ग्राम पंचायत गारबदेसर में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा के अध्यक्षता में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। उपखंड अधिकारी ने चिरंजीवी योजना से जुड़ने के लिए लोगों को समझाया और वहां पर कई कार्यों का निस्तारण किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में लूणकरणसर ब्लॉक के सभी अधिकारी मौजूद थे। साथ में उपखंड अधिकारी ने लूणकरणसर महिला एवं बाल विकास ऑफिस में मीटिंग ली। मीटिंग में उपखंड अधिकारी ने महिला पर्यवेक्षक वह पूर्व प्राथमिक अध्यापक से चर्चा की और ज्यादा से ज्यादा चिरंजीवी योजना में नामांकन करवाने के बारे में दिशा निर्देश दिए। वही महिला बाल विकास अधिकारी निर्मला दुबे ने महिला पर्यवेक्षक को हिदायत दी पोषण टेकर में बच्चों के नाम जुड़वाएं और चिरंजीवी योजना की रिपोर्ट रोजाना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ले और उसकी सूचना रोज आनी चाहिए इसमें जो अनियमितता करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
खुलासा न्यूज, लूणकरणसर । लूणकरणसर उपखंड कार्यालय पर कुम्भार समाज के लोगों ने पुलिस और आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा उपखंड अधिकारी को। यह घटना लूणकरणसर की होली के दिन दिनांक 18 /3/ 2022 वार्ड नंबर 32 लूणकरणसर की है जिसमें बालिका से अभद्र व्यवहार किया। बीच बचाव करने के लिए उसका भाई गौरीशंकर आया तो उसके साथ तलवार गंडासी और लाठियों से मारपीट की गई। जब लड़की का भाई मुकदमा दर्ज कराने गया तो उसके साथ थाने में मारपीट की गई और 151 के तहत हवालात में बंद कर दिया तथा गौरी शंकर ने कहा मेरे साथ मारपीट की पुलिस वालों ने झूठे बर्तन साफ करवाएं। कुम्भार समाज ने लूणकरणसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा अगर 7 दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज के लोग आंदोलन करेंगे। आंदोलन में कुम्भार समाज के सभी वरिष्ठ लोग शामिल थे।
आधुनिक समय में कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता अधिक:-बेनीवाल
खुलासा न्यूज, लूणकरणसर । राजेरा । वर्तमान समय में गांवो में संचालित सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा अत्यंत आवश्यक है इसके लिए सरकार के स्तर पर बेहतरीन काम किया जा रहा है आईसीटी लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके स्कूल मे ही कंप्यूटर शिक्षा मुहैया हो सकेगी। यह बात सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने राजेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि गांवो में विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा मिलने से उनके उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा ।
बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के विकास में पंचायत समिति के स्तर पर दी जाने वाली सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसी दौरान पूर्व मंत्री बेनीवाल की अपील पर गांव में खेल मैदान विकसित करने के लिए सरपंच महेंद्र गोदारा ने तीन बीघा व समाजसेवी जीवराज पुगलिया ने 1 बीघा भूमि दान करने की घोषणा की । खेल मैदान की घोषणा पर सभी ग्रामीणो व स्कूल स्टाफ ने दानदाताओं का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम में रूणिया के सरपंच सुखराम गोदारा उपसरपंच कुम्भाराम सारस्वा मांगीलाल गोदारा किस्तुराराम गोदारा इमरताराम गोदारा स्कूल प्रधानाचार्य रमेश कुमार सहित शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम मे मंच संचालन स्कूल की छात्रा मनीषा सारस्वत व छात्र गोपीकिशन ने किया ।
विश्व वानिकी दिवस पर पर्यावरण संगोष्ठी आयोजित
खुलासा न्यूज, लूणकरणसर । प्रतिवर्ष 21 मार्च को पेड़ों के महत्व के विषय में जन-जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘विश्व वानिकी दिवस’ मनाया जाता है। जंगलों को बचाए रखने के लिए वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि संगठन की 23वीं आम बैठक में 21 मार्च को प्रतिवर्ष ‘विश्व वानिकी दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया गया।
आज विश्व वानिकी दिवस का आयोजन महात्मा गाँधी संस्थागत वन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर में किया गया।संगोष्ठी में पौधे रोपित ,वितरित व पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ए सी बी ई ओ प्रथम रेवंत राम परिहार ने की। परिहार ने पर्यावरण संतुलन की आवश्यकता व महत्व बताया और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कालवास प्रधानाध्यापक व पारिवारिक वानिकी,पर्यावरण पाठशाला जिला सह समन्वयक खुमाणा राम सारण ने लूणकरणसर टीम द्वारा किए गए हरित कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सामूहिक प्रयास कर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ छोटे छोटे वन विकसित कर सकते हैं। सारण ने पारिवारिक वानिकी प्रणेता व लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड से सम्मानित श्याम सुंदर ज्याणी की पारिवारिक वानिकी विचार धारा को अपनाने का आह्वान किया ।पारिवारिक वानिकी ,पर्यावरण पाठशाला ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिक्षिका लक्ष्मी स्वामी ने पर्यावरण के हर पहलू के बारे में सजग रहने व अपने कर्तव्यों के पालन के बारे में बताया ।व्याख्याता सत्यनारायण गोदारा ने विश्व वानिकी दिवस के बारे में बताया।वनरक्षक सुशीला कुमारी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगा कर मरुधरा को हरा भरा बनाना है।ओम प्रकाश सिद्ध ने कहा कि हमें घरों में अधिकाधिक फलदार पौधे लगाने चाहिए। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर प्रदीप कुमार बिजारणियां, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी भंवरलाल नेहरा ,उर्मिला,चंचल ,मंजू वर्मा , सुनील कुमार, भैरा राम गोदारा,शा. शि. केवल,भूपेन्द्र सुथार,व्याख्याता गोपाल पुरोहित ,रामचंद्र नाथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।


