
मारपीट के ममाले में पकड़े आरोपियों से बरामद हुआ चाकू






बीकानेर। जिले के देराजसर के सैरुणा थाना पुलिस ने आपसी मारपीट के एक मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चाकू भी बरामद किया गया है। एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि दुसारणा बड़ा गांव निवासी रामनिवास जाट ने 12 मई को अपने पिता मोहनलाल जाट और भाई सहदेव, हरदेव, सुभाष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंभीर चोट, मारपीट व हत्या के प्रयास की धाराओं में अनुसंधान पश्चात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी सुभाष से घटना प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।


