
बीकानेर की इस कॉलोनी में हुई चाकू बाजी एक व्यक्ति की हुई मौत और एक घायल






व्यास कॉलोनी थाना इलाका में चाकू मारकर युवक की हत्या
खुलासा न्यूज़ बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना इलाका में चाकूबाजी में युवक की मौत हो गई। घटना मूर्ति सर्कल की है। जानकारी यहाँ एक चाय की दुकान पर कुछ युवक चाय पी रहे थे इस दौरान कुछ लोग आये और झगड़ा हुआ। इस झगड़े में चाकू चल गया। जिससे एक गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। गंगा शहर में रहने वाले यस ओझा नामक युवक व सुभाषपुरा का रहने वाले प्रियांशु दोनों मृति सर्किल स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर एक युवक से बोलचाल हो गई इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकाला कर दोनों युवकों पर वार कर दिया जिसमें यस ओझा की मौत हो गई और प्रियांशु बुरी तरह से घायल हो गया।


