
पतंगबाजी रही फॉल्ट का मुख्य कारण:भट्टाचार्य





बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान शहर में हो रही पतंगबाजी से बिजली कम्पनी बीकेईएसएल को बड़ी परेशानी हो रही है। पतंगबाजी के दौरान बिजली के तारों से मांजे के उलझने से आए दिन फॉल्ट हो रहे है। इससे लोगों को भी बिजली बन्द होने से परेशानी हो रही है।बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर के कुछ हिस्सों में पतंगबाजी होने से फॉल्ट हो रहे हैं। पिछले दिनों मैन सब स्टशन, सेटेलाइट, सोनगिरी, हेमतासर,उदयरामसर व जेलवैल में करीब 13 स्थानों पर बिजली के तारों से माजें के उलझने से फॉल्ट हो गए और बिजली आपूर्ति बन्द हो गई। उन्होंने बताया कि एक फॉल्ट को ठीक करने में कम से कम एक घंटा लगता है। कई इलाकों में तो कई घंटे बिजली आपूर्ति बन्द कर फॉल्ट को ठीक किया गया। कम्पनी के कॉलसेंटर पर भी फॉल्ट की अधिक शिकायतें आ रही है। कफ्यू वाले इलाके में फॉल्ट को ठीक करने में ज्यादा दिक्कत आ रही है।

