
युद्धवीरों के सम्मान में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन, देखे वीडियों






बीकानेर। बीकानेर के किसमीदेसर गोचर भूमि पर नामाकूल महफिल पतंग शाखा के द्वारा 1965 और 1971 के बीच युद्धवीरों के सम्मान अखिल भारतीय आमंत्रण पतंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन ने कहा कि भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है जो जीवन जीने का सलीका भी सिखाती है। कार्यक्रम में बीएसएफ डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ में 65 और 71 के युद्धों का सम्मान करते हुए इस प्रतियोगिता को अधिक लोकप्रिय बनाने की बात कही। कार्यक्रम में नामाकूल महफिल पतंग संस्थापक 1965 बीएसएफ युद्धवीरडिप्टी कमांडेंट श्याम सुंदर सिंह राठौड़ उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों के 19 टीमें और स्थानीय टीमें भाग ले रही है।


