
चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर काईट एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला







चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर काईट एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला
बीकानेर। नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अक्षय तृतीया के मौके पर शहर में पंतगबाजी के सीजन में चायनीज मांझे की बिक्री,भण्डारण एवं इस्तेमाल पर जिला कलक्टर श्रीमति नम्रता वृष्णि की ओर से लगाये गये प्रतिबंध की पालना शनिवार को बीकाजी काईट एसोसिएशन बीकानेर की मिटिंग में कई अहम निर्णय लिये गये। एसोसिएशन के अध्यक्ष असलम भाई की अध्यक्षता में हुई मिटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बीकानेर में पंतगबाजी सीजन के दौरान तमाम पंतग मांझा विक्रेता ना तो चाइनीज मांझे की बिक्री एवं भंडारण करेगें,ना ही किसी विक्रेता को प्रतिबंधित मांझे की बिक्री एवं भंडारण करने देगें। जो पंतग मांझा विक्रेता चाइनीज मांझे की बिक्री एवं भंडारण करते पाया गया एसोसिएशन की ओर से उसका बहिष्कार किया जायेगा। इसके अलावा पतंगबाजी के सीजन में चाइनीज मांझे के बिक्री,भंडारण एवं इस्तेमाल पर रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। मिटिंग में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेन्द्र खत्री ने बताया कि चाइनीज मांझे की बिक्री एवं भंडारण करने वालों की सूचना देने वालों को एसोसिएशन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। मिटिंग में एसोसिएशन की चाइनीज मांझे की बिक्री,भंडारण एवं इस्तेमाल पर रोकथाक के लिये जारी किये गये पोस्टर का विमोचन भी किया गया। मिटिंग में वरिष्ठ पंतग मांझा विक्रेता मेघराज बैद,भवानी शंकर मोदी,फैसल भाई समेत अनेक पदाधिकारी और पंतग मांझा विक्रेता मौजूद थे।


