बीकानेर कांग्रेस में किचकिच : जनार्दन कल्ला के घर के सामने यूथ कांग्रेस ने दिया धरना, देखें वीडियो

बीकानेर कांग्रेस में किचकिच : जनार्दन कल्ला के घर के सामने यूथ कांग्रेस ने दिया धरना, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीकानेर यूथ कांग्रेस कांग्रेस नाराज है और सामूहिक इस्तीफा देने की भी बात कह रही है। फिलहाल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आजम खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जनार्दन कल्ला के घर के सामने धरना लगाया है। यहां पर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे है।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आजम खान ने इन स्थितियों पर रोष जताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस में इस तरह टिकट बदलते रहे तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर रोष जताया कि कांग्रेस में अच्छे कार्यकर्ताओं को टिकट देने के बाद भी इसलिए छीना जा रहा है, ताकि कुछ नेताओं के हितों को तुष्ट किया जा सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि लाठी खाने के लिए यूथ कों्रेस कार्यकर्ता आगे रहते है। मैंने कोई टिकट नहीं मांगी थी लेकिन कार्यकर्ता की उपेक्षा अनुचित है।

https://www.youtube.com/watch?v=gGNB59FhLD8&feature=youtu.be

Join Whatsapp 26