एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राजस्थान की कमान बीकानेर के किशन संवाल को

एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राजस्थान की कमान बीकानेर के किशन संवाल को

प्रदेशभर में चलेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान, लोगों को करेंगे जागरुक
बीकानेर। बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता किशन प्रजापत (संवाल) को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेशनल सुप्रीमो नरेन्द्र अरोड़ा ने किशन संवाल को राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति देते हुए प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणी गठन करने के निर्देश दिए हैं। किशन संवाल ने बताया कि विगत आठ वर्षों से एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन के कार्यों में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। संगठन के माध्यम से रिश्वत लेन-देन व बाल मजदूरी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जाती है। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज में जागरुकता शिविर आयोजित किए जाते हैं। किशन संवाल ने बताया कि संगठन में 80 हजार से अधिक सदस्य शामिल हैं तथा जरुरतमंदों की सेवा, स्कूल व अस्पताल जैसे सुकार्य किए जा रहे हैं तथा 200 बालिकाओं को गोद लेकर उनके भरण-पौषण के प्रकल्प भी जारी हैं। गौरतलब है कि किशन संवाल भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं तथा समाजसेवा के क्षेत्र जुटे रहते हैं। किशन संवाल द्वारा सनातन व राष्ट्रहित के कार्यों के साथ-साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के कार्य भी निरन्तर जारी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |