Gold Silver

किशन कुमार है स्वस्थ,गलत नाम से फिर गफलत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना को लेकर मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल कितने गंभीर है। इसका एक बार उदाहरण सामने आया है। जब एक भर्ती मरीज की मौत की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि बिस्सा चौक निवासी 70 वर्षीय किशन कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत की सूचना दी गई। जिसके बाद सोशल साईटस पर इसकी खबर भी चल गई। इस खबर के बाद उनके पुत्र ने खुलासा को फोन कर इस जानकारी को गलत बताया। जिसके बाद खुलासा ने अस्पताल के आलाधिकारियों से जानकारी ली तो सामने आया कि नाम की गफलत के कारण यह गलती हो गई। खुलासा इस खबर का खंडन करता है और किशन कुमार के दीघार्यु की कामना करते हुए परिजनों व परिचितों को हुई तकलीफ के लिये क्षमा प्रार्थी है।

Join Whatsapp 26