Gold Silver

कल निकलेगी किसान यात्रा पूनरासर बालाजी से होगा सुभारम्भ

खुलासा न्यूज़ ।भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया की कल 17 अगस्त से भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान यात्रा निकाली जाएगी इस यात्रा का शुभारंभ पूनरासर बालाजी के धोक देकर सुबह 9:00 बजे से शुरू की जाएगी प्रत्येक गांव में यात्रा पहुंचेगी किसान और मजदूरों के विषयों को लेकर हर गांव में सभा का आयोजन होगा ।भारतीय किसान संघ के बजरंग सिंह तंवर ,धनेसिंह तंवर,इस मौके पे मौजूद रहेंगे । जाखड़ ने बताया कि अपना संस्थान के द्वारा पर्यावरण जन चेतना यात्रा भी साथ साथ चलेगी एवं एवं सभा में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को 1-1 पौधा वितरण करके उसको बड़ा करने का संकल्प लिया जाएगा क्योंकि असामयिक मौसम में बदलाव को देखते हुए पर्यावरण की ओर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

Join Whatsapp 26