
भारतीय किसान संघ लूणकरणसर ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन






लूणकरणसर लोकेश बोहरा।खुलासा न्यूज़ ।भारतीय किसान संघ लूनकरनसर द्वारा उपखण्ड कार्यलय के आगे सोमवार सुबह 10 बजे टेंट लगाकर धरना दिया। फसल बीमा बकाया कलेम नही देने पूरे क्षेत्र के किसानों ने किया समर्थन। किसान संघ के तहसील प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष धनराज सारस्वत ने बताया की हर गांवों में किसानों को लाइट नही मिल पाने के कारण खड़ी फसल खराब हुई है। किसान सरकार ओर बीमा कंपनी के खिलाफ फसल बीमा कलेम व पूरी लाइट पूरा वोल्टेज के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। भारतीय किसान संघ इकाई लूनकरणसर वर्ष 2021-22 की रवि वह खरीफ की बकाया बीमा क्लेम के लिए आवश्यकता है जो निम्न है। राजपुरा हुड़ान ,किसनासर, जैतपुर ए और बी, साबनिया , खियेरा,खातीयावास, डुडीवाली, मुकलेरा अलोदा भादवा हंससेरा कई गांव का बीमा क्लेम बाकी है। उपखंड अधिकारी से बातचीत की तो उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ने बताया यह मेरे बस की बात नहीं है इस कार्य को कलेक्टर ही करेंगे। मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी कृषि अधिकारी मौजूद थे। किसान बातचीत के लिए कलेक्टर कार्यालय में जाएंगे ।


