
सचिन पायलट और रामेश्वर डूडी के बीच दूरियां बढ़ीं:डूडी ने किसान सम्मेलन में पायलट को नहीं बुलाया






बीकानेर। राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बीकानेर जिले के नोखा के पास जसरासर में आज बड़ा किसान सम्मेलन करने जा रहे हैं। रामेश्वर डूडी के किसान सम्मेलन में सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सभी मंत्रियों, कांग्रेस विधायकों को बुलाया है। वहीं, इस किसान सम्मेलन में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को नहीं बुलाया है। डूडी इस सम्मेलन के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष में रहकर साथ संघर्ष करने वाले सचिन पायलट को सम्मेलन में नहीं बुलाने को नए सियासी समीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। विपक्ष में साथी रहे डूडी अब पायलट से अलग हो गए हैं। डूडी ने पायलट को सम्मेलन में बुलाया तक नहीं, इसे दोनों के बीच तल्खियां बढ़ने से जोड़कर देखा जा रहा है। डूडी के किसान सम्मेलन में गहलोत खेमे के ज्यादातर नेताओं के जुटने की तैयारी है। सम्मेलन में सीएम, प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष के जुटने से बाकी कांग्रेसी नेता भी शामिल हो रहे हैं। यह सम्मेलन डूडी के साथ गहलोत खेमे का शक्ति प्रदर्शन भी बनता हुआ दिख रहा है। पायलट के पुराने साथी रहे डूडी के इस शक्ति प्रदर्शन को राजस्थान कांग्रेस में अहम सियासी घटना के तौर पर देखा जा रहा है।


