
कल यहां आयोजित होगी किसान चौपाल, बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने का दावा





बीकानेर। पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मूंड के नेतृत्व में लूणकरनसर विधानसभा के राजासर, करनीसर में 16 जुलाई को सुबह 11:15 बजे किसान चौपाल का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राज्य खेल क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ( विद्यायक, सादुलपुर), पीसीसी महासचिव पूर्व प्रधान फूसाराम गोदारा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस चौपाल को लेकर डॉ मूंड ने आपणी गुवाड़ हथाई के माध्यम से सभी गांवों की गुवाड़ में पहुंचकर निमंत्रण दिया। बताया जा रहा है कि इस चौपाल में क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे। यह जानकारी किसान नेता महिपाल सारस्वत ने दी।
