किरोड़ी-बेनीवाल के बिच हुई सुलह , किरोड़ी ने मांगी माफी, एक-दूसरे को चोर-लुटेरा बताया था

किरोड़ी-बेनीवाल के बिच हुई सुलह , किरोड़ी ने मांगी माफी, एक-दूसरे को चोर-लुटेरा बताया था

किरोड़ी-बेनीवाल के बिच हुई सुलह , किरोड़ी ने मांगी माफी, एक-दूसरे को चोर-लुटेरा बताया था

खुलासा न्यूज़। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और RLP सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच सुलह हो गई है। दोनों नेताओं के एक-दूसरे को लेकर तेवर बदल गए हैं। डॉ. किरोड़ी ने कहा- मेरे बयान से हनुमान बेनीवाल आहत हुए तो मैं मीडिया के सामने माफी चाहता हूं। इस पर बेनीवाल ने कहा- डॉक्टर साहब मेरे बड़े भाई हैं, उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बेनीवाल ने डॉक्टर किरोड़ी से नरेश मीणा को जेल से छुड़वाने की मांग रख दी। इससे पहले दोनों SI भर्ती मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर झगड़े थे और एक-दूसरे को चोर-लुटेरा बताया था।

RLP सांसद बेनीवाल ने कहा- हम आमने-सामने होते तो झगड़ा भी नहीं होता। टीवी वालों ने मुद्दा ही घुमा दिया। मैंने कहा कि सरकार पर्दा डाल रही है, टीवी वालों ने मेरे हवाले से कह दिया कि डॉक्टर साहब पर्दा डाल रहे हैं। ऐसा कहकर हमें लड़ाया, अपना काम निकाला, टीआरपी बढ़ाई और भाग गया। बेनीवाल ने कहा- नरेश मीणा से उनका (डॉ.किरोड़ीलाल मीणा) झगड़ा हुआ। वो आपके ही समाज का बच्चा है। आपकी उम्र और उसमें कितना अंतर है। आपके लिए उसने हमेश आगे रहकर लड़ाई लड़ी। उस बच्चे को जेल में डाल रखा है।

उसे जेल से छुड़वाना चाहिए। मैंने भी आपके लिए लड़ाई लड़ी। मुझे उप-चुनाव हरवाने में सब मिल गए। मेरा एमएलए फंड का 5 ​करोड़ रोक लिया। मैं डॉक्टर साहब का सम्मान करता हूं। उनके आस-पास दो चार घटिया लोग रहते हैं, जो उन्हें बरगलाते हैं। हम आपके काम आए, आप हमारे काम आए। मैं आहत हुआ तो आरोप लगा दिए। हमारा तो टारगेट है कि हम भ्रष्टाचार, अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। डॉक्टर साहब ने भी लड़ाई लड़ी।

27 अगस्त को कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और RLP सांसद हनुमान बेनीवाल टीवी चैनल के लाइव शो में फोन पर बहस के दौरान भिड़ गए थे। दोनों ने एक-दूसरे को चोर, लुटेरा तक कह दिया था। किरोड़ी ने बेनीवाल से यहां तक कह दिया कि तुम लुटेरे हो, चोर हो। मैंने खुद हाथ से पैसे दिए हैं। बेनीवाल ने पलटवार करते हुए क​हा कि लुटेरे आप हो, आप चोरों को बचाते हो, अपनी हद में रहकर बात करो। करीब चार मिनट तक दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

दोनों के समर्थकों को झगड़ा रास नहीं आया, सुलह की
किरोड़ीलाल मीणा और हनुमान बेनीवाल का समर्थक मिलते-जुलते हैं। दोनों के बीच लंबे समय से अच्छे रिश्ते थे। किरोड़ी ने जब बीजेपी से अलग होकर पार्टी बनाई तब भी बेनीवाल और किरोड़ी में सियासी गठबंधन था। दोनों मंच शेयर करते थे। दोनों नेताओं के समर्थक वर्ग को यह झगड़ा रास नहीं आया। दोनों को इस सार्वजनिक झगड़े से पर्सेप्शन के मोर्चे पर नुकसान होने का डर था, इसलिए तुरंत सुलह कर ली। दोनों ने तेवर बदल लिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |