
किन्नर ने शादी के लिए मना किया तो मारा चाकू, दो साल से थी लिव इन में






एक शादीशुदा युवक ने लिव इन में रह रहे किन्नर को चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। घटना चित्तौड़गढ़ के मोहर मगरी में दोपहर 12 के करीब की है। सामने आया कि युवक और किन्नर उदयपुर जिले के भिंडर में लिव इन में रह रहे थे। इस घटना के बाद किन्नर अपनी जान बचा गाड़ी से श्री सांवलिया जी राजकीय अस्पताल में पहुंची। युवक उस पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था और मना करने पर उसने अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। जांच अधिकारी नवल राम ने बताया कि उदयपुर निवासी किन्नर सोनिया की पहचान 2 साल पहले मोहर मंगरी गांधीनगर निवासी लक्षमण पुत्र पीरू मीणा से फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद दोनों की बीच बातचीत होने लगी। इनके बीच दोस्ती इतनी बढ़ गई की यह दोनों भिंडर में लिव इन में रह रहे थे। इस बीच लक्षमण बार-बार सोनिया किन्नर पर शादी का दबाव बनाता रहा लेकिन सोनिया ने मना कर दिया। इस पर नाराज प्रेमी ने उसके अश्लील वीडियो बना वायरल कर दिए और वह अपने घर चित्तौड़ आ गया। सोनिया को जब इस बात का पता चला तो गुरुवार को भींडर से चित्तौड़गढ़ में लक्षमण के घर पहुंची। बातचीत के दौरान प्रेमी ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी और पेट में चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। जैसे-तैसे वह अपनी जान बचाकर गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया।
शादीशुदा है युवक, गाइड का काम करता है
एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी प्रेमी शादीशुदा है और चित्तौड़गढ़ में ही गाइड का काम करता है। लिव इन में रहने के दौरान वह लागातार सोनिया पर शादी का दबाव बनाता रहा। सोनिया को पता था कि यह शादीशुदा था इसलिए उसने भी मना कर दिया। वह गुरुवार को बात खत्म करने पहुंची थी और परिजनों को बताया कि वह वीडियो वायरल कर उसे बदनाम कर रहा है। घरवालों ने लक्षमण को बुलाया तो उसने उसे चाकू मार दिया। अब पुलिस ने आरोपी प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।


